हनुमान जी के 12 नाम| 12 names of Hanuman ji

By Tami

Updated on:

हनुमान जी के 12 नाम

धर्म संवाद/ डेस्क : सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है. मान्यता है कि हनुमान जी आज भी जीवित है और आने भक्तों को हमेशा संकटों से बचाते हैं. हनुमान जी अत्यंत शक्तिशाली और अत्यंत कृपालु हैं. इनकी पूजा करने से तुरंत फल प्राप्त होता है. अगर आप भी बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इनके 12 नामों का जाप करे.अगर मंगलवार को इन नामों का जाप किया जाए तो जीवन के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.

यह भी पढ़े : हनुमान जी की आरती| Hanuman Ji ki Aarti

1. हनुमान

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

2. अंजनी सुत

3. वायु पुत्र

4. महाबल

5. रामेष्ठ

6. फाल्गुण सखा

7. पिंगाक्ष

8. अमित विक्रम

9. उदधिक्रमण

10. सीता शोक विनाशन

11. लक्ष्मण प्राण दाता

12. दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के नाम के जाप के लाभ

इन नामों को प्रात: काल 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है. दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है. दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है. रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है.

 

See also  अहोई माता की आरती | Ahoi Mata Aarti

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .