ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शौकिया तौर पर रत्न धारण नहीं करना चाहिए.
साथ ही इसे धारण करने के लिए कुछ खास नियम भी बताए गए हैं।
चलिए जानते हैं मोती धारण करने के नियम.
मोती धारण करने के लिए सबसे अच्छा दिन सोमवार माना जाता है.
इसे धारण करने से एक रात पहले दूध, गंगाजल, शहद, गोमूत्र और चीनी के मिश्रण में डुबोकर रख दें. अगले दिन सुबह के समय धूप दीप दिखाकर इसको अपनी कनिष्ठिका उंगली में धारण करें.
मोती को हमेशा चांदी की धातु में ही धारण करना चाहिए.
मोती के साथ पीला पुखराज और मूंगा ही धारण कर सकते हैं।
ज्योतिष के अनुसार चंद्र 12वें या 10वें घर में है तो मोती नहीं पहनना चाहिए।
मोती के साथ पन्ना, हीरा, नीलम और गोमेद धारण करने से नुकसान होता है।