अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर आम लोगों के लिए खुला

By Tami

Published on:

अबू धाबी

धर्म संवाद / डेस्क : अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का दरवाजा आम जनता के लिए खुल गया है। इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 फरवरी को अबू धाबी में किया था। यह मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने किया मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन 

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की ओर से बनवाया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी। मंदिर के द्वार खुलते ही एक नवविवाहित जोड़े ने दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यहां आने और भगवान का आशीर्वाद लेने का बहुत अच्छा अवसर है। यहां बहुत शांति है। बीएपीएस हिंदू मंदिर के हैंडल से एक्स पोस्ट में जानकारी दी गई कि मंदिर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक आम जनता के लिए खुलेगा। हालांकि, सोमवार को मंदिर आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर भारत और यूएई के बीच दोस्ती का प्रतीक है, जो सांस्कृतिक समावेशिता, अंतरधार्मिक सद्भाव और सामुदायिक सहयोग की भावना का प्रतीक है।

See also  मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? जाने धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .