तुलसी विवाह पर बनाएं ये 5 सुंदर रंगोली

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क :  हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है, अधिकतर  घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं। कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह मनाने की परंपरा है। इस वर्ष तुलसी जी का विवाह 5 नवंबर को है। सनातन धर्म में तुलसी विवाह बेहद श्रद्धा और धूमधाम से होता है। इस दिन भगवान विष्णु को निंद्रा से उठाने के बाद तुलसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम जी से किया जाता है।  इस पर्व पर घर के आंगन को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। साथ ही घर के आंगन में रंगोली भी बनाई जाती है। अगर आप भी इस तुलसी विवाह में अपने घर को सुंदर रंगोली से सजाना चाहते हैं , तो ऐसे सुन्दर डिजाईन आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : जानिये देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्त्व और तिथि

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

ये डिजाईन आप एक कटोरे और रंगोली बोतल की मदद से बना सकते हैं।

इस रंगोली को बनाना बेहद ही आसान है।चॉक की मदद से आप पहले आउटलाइन बना लें।उसके बाद रंग भरें ।

ये डिजाईन भी बहुत ज्यादा सिंपल और आसान है । स्केल और चॉक की मदद से आउटलाइन बना लें । फिर रंग भरें ।

ये रंगोली दिखने में भले शक्त हो पर बनाना इसे भी आसान है । रंगोली की बोतल का इस्तेमाल करें और पेन की मदद से पंखुरियो और पत्तों का आकार बनाय ।

इस रंगोली को भी आप चॉक, स्केल और बोतल की मद्दद से बना सकते हैं ।

See also  जाने क्या है गुप्त नवरात्री, क्या है इसे मनाने के पीछे का कारण

Admin