क्यों चढ़ता है शनिदेव को तेल

By Tami

Published on:

शनिदेव

धर्म संवाद / डेस्क : शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनि देव न्याय के देवता है. वे हर मनुष्य को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनिदोष से पीड़ित व्‍यक्तियों के लिए शनिवार का दिन और शनिदेव की पूजा बहुत ही खास मानी जाती है। शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है. चैये जानते हैं इसके पीछे की कथा.

यह भी पढ़े : महादेव को भांग और धतुरा क्यों प्रिय है

पौराणिक कथा के अनुसार, माना जाता है कि रावण ने अपने अहंकार में चूर होकर सभी ग्रहों को बंदी बना लिया था. शनिदेव को भी उसने बंदीग्रह में उलटा लटका दिया था. उसी समय हनुमानजी ने  लंका में आग लगा कर लंका दहन कर दिया था. लंका जल गई और सारे ग्रह आजाद हो गए लेकिन उल्‍टा लटका होने के कारण शनि के शरीर में भयंकर पीड़ा हो रही थी और वह दर्द से कराह रहे थे.

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

शनि देव के दर्द को शांत करने के लिए हुनमानजी ने उनके शरीर पर तेल से मालिश की थी और शनि देव को दर्द से मुक्ति मिल गयी थी. उसी समय शनि ने कहा था कि जो भी व्‍यक्ति श्रद्धा भक्ति से मुझ पर तेल चढ़ाएगा उसे सारी समस्‍याओं से मुक्ति मिलेगी. तभी से शनिदेव पर तेल चढ़ाने की परंपरा शुरू हो गई थी.

यह भी पढ़े : हनुमान जी ने तोड़ा था भीम का घमंड, जाने महाभारत की ये कहानी

दूसरी कथा के अनुसार, घमंड में चूर होकर शनिदेव ने हनुमानजी को आमने-सामने की लड़ाई के लिए ललकारा .उस वक्‍त वह अपने प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन थे. उन्‍होंने शनिदेव को युद्ध न करने के लिए लाख समझाया. पर शनिदेव के न मानने पर दोनों के बीच में जमकर युद्ध हुआ. इस युद्ध में जब शनिदेव बुरी तरह घायल हो गए और उन्‍हें पीड़ा होने लगी तो हनुमानजी ने उनके घाव पर सरसों का तेल लगाना शुरू किया.

See also  जानिए कब शनिदेव व्यक्ति को बनाते हैं धनवान

इससे उन्‍हें आराम मिलने लगा और धीरे-धीरे शनिदेव का पूरा दर्द गायब हो गया.तब से सरसों का तेल शनिदेव की प्रिय वस्‍तुओं में से एक बन गया. इस पर शनिदेव ने कहा कि जो भी भक्‍त सच्‍चे मन से शनिदेव को तेल चढ़ाएगा उसके जीवन से सारे कष्‍ट और संकट दूर होंगे. उसके बाद से ही जो भी भक्‍त हनुमानजी की पूजा करते हैं शनि देव भी उन्‍हें सभी कष्‍टों से दूर रखते हैं.

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .