सनातन धर्म में पूजा-पाठ करने के दौरान कई चीजों का उपयोग किया जाता है। इसी में एक चंदन का माला भी है।
चंदन की माला पहना भी जाता है।
सफेद चंदन की माला धारण करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और दिमाग में सकारात्मकता का प्रवाह होता है।
जिस भी जातक को खासकर मानसिक परेशानियां अधिक होती है, उन्हें सफेद चंदन की माला ही पहनना चाहिए।
लाल चंदन की माला पहनने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
चंदन की माला धारण करने से नौकरी पेशा में उन्नती तो होती ही है सभी लोग ऐसे व्यक्ति से खुश रहते हैं और सभी उसके मित्र बने रहते हैं।
यदि आपको सर्दी की शिकायत रहती है तो चंदन की माला धारण न करें।
चंदन कई रोगों को शांत करता है, जैसे तृषा, थकान, रक्तविकार, दस्त, सिरदर्द, वात पित्त, कफ, कृमि और वमन आदि।
Learn more