महिलाओं को सोने-चांदी के गहने बेहद प्रिय होते है. खूबसूरती में चार चांद के लिए महिलाएं माथे से लेकर पैरों तक गहने पहनती है.

कमर के नीचे सोने के आभूषण को नहीं पहनना चाहिए. पैरों में पायल हो या फिर बिछिया हमेशा चांदी का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोना भगवान विष्णु का प्रिय धातु और इसे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को धन, समृद्धि का प्रतीक माना गया है. ऐसे में यदि महिलाएं पैरों में सोने के पायल पहनती है तो उसके वैवाहिक जीवन में भी मुश्किलें आती है.

विज्ञान के अनुसार सोना गर्म धातु होता है. ऐसे में इसे यदि पैरों में धारण किया जाए तो इससे गर्मी बढ़ती है.