बाबा खाटूश्याम को श्रद्धालु गुलाब का फूल अवश्य चढ़ाते हैं. चलिए जानत हैं क्यों.
सनातन धर्म में गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
जब भक्त बाबा श्याम को गुलाब के फूल अर्पित करते हैं। तब यह भक्त और भगवान के बीच प्रेम और अटूट विश्वास को प्रदर्शित करता है।
इसके अलावा गुलाब का फूल चढ़ाते समय साधक अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगता है।
पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान खाटू श्याम के जन्म स्थान के आस-पास ही एक गुलाब की नगरी हुआ करती थी, जहां पर भगवान अपने बचपन के समय में सबसे ज्यादा रहे हैं.
इस दौरान उनको गुलाब से खेलना बहुत पसंद था.
इसके साथ एक कथा ये प्रचलित है कि जब पहली बार बाबा खाटू श्याम का मंदिर बनाया गया था, तब वहां पर सबसे पहले गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई थी.
इसके बाद धीरे-धीरे इसने एक परंपरा का रूप ले लिया .