हिन्दू धर्म में पूजा – पाठ के दौरान दीया जलाने का विशेष महत्त्व है.

मान्यता है कि अग्नि देव की मौजूदगी में किए काम जरूर सफल होते हैं इसलिए किसी भी देवी- देवता के पूजन के समय दीपक जलाया जाता है.

घर में दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.

दीपक को अज्ञान का अंधकार दूर करने वाले प्रकाश का प्रतीक भी माना जाता है .

इसके साथ ही ये मान्यता है कि घर में दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है.

गाय के घी में रोगाणुओं को दूर करने की क्षमता होती है. इसलिए घी का दीपक जलना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में भी यह माना गया है कि दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

दीपक की ज्योति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए . इससे शुभता आती है.