संकट मोचन हनुमान मंदिर (वाराणसी)यह मंदिर महादेव की नगरी काशी में है। मान्यता है कि इस मंदिर में हनुमान जी ने तुलसी दास को दर्शन दिए थे।
हनुमान गढ़ी (अयोध्या) यह हनुमान जी के प्रमुख मंदिरों में सबसे लोकप्रिय है। इस मंदिर में हनुमान जी बाल रूप में विराजमान हैं और मां अंजनी जी की गोद में बैठे हैं। यह भी माना जाता है कि भगवान राम ने उन्हें यह स्थान सौंप दिया था।
मेहंदीपुर बालाजी हनुमान मंदिर राजस्थान के दौसा जिले की पहाडियों के पास यह मंदिर स्थित है। यहां स्वयं हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी। यहां से कोई भी भक्त दर्शन करने के बाद खाली हाथ नहीं लोटता है।
सालासर बाला जी यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में पड़ता है। मान्यता है कि मंदिर में जो भी दर्शन पूजन के लिए आते हैं सालासर बाला जी उनकी सभी दुःख-दर्द और सभी रोग मिटा देते हैं ।
डुल्या मारुति, महाराष्ट्रमहाराष्ट्र के पूना शहर में मौजूद डुल्या मारुति (हनुमान मंदिर) लगभग 300 सौ वर्षों से भी अधिक पुराना है। लगभग पांच फुट उंची और तीन फुट चौड़ी इस मूर्ति को एक काले पत्थर को काटकर निर्माण किया गया है। हनुमान जी का पूजा करने के साथ यहाँ ढ़ोल-नगाड़े भी बजते हैं।
प्राचीन हनुमान मंदिर, नई दिल्लीमान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में किया गया था। इस मंदिर में हनुमान जी को वायुपुत्र के रूप पूजा जाता है।
हनुमान मंदिर, प्रयागराजउत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज में मौजूद यह मंदिर बेहद ही पवित्र है। पुरे भारत में यह एक ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी की लेटी हुई मुद्रा में लगभग 20 फीट लंबी प्रतिमा है। संगम तट पर स्थित होने के चलते यहां हर साल लाखों भक्त गंगा में स्नान करने के बाद हनुमान जी के दर्शन को जाते है।