हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए दीपक जलाने की परंपरा है.

लेकिन दीपक जलाने के भी कुछ नियम होते हैं.

पूजा के समय जलाया जाने वाला दीपक साफ और स्वच्छ होना चाहिए.

पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला दीपक अखंड होना चाहिए , वो कहीं से टूटा फूटा नहीं होना चाहिए.

पूजा के आरंभ में अगर दीपक जलाए तो ध्यान रखें कि दीपक में घी या तेल उचित मात्रा में हों, ताकि पूजा के समापन से पहले दीपक बुझे नहीं.

अगर आप पूजा में घी का दीपक जला रहे हैं तो इसे हमेशा अपनी बाईं ओर रखें और अगर तेल का दीपक जला रहे हैं तो उसे अपने दाएं ओर  रखें.

मुख्य द्वार पर दीपक जलाने के लिए हमेशा घी या सरसों तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।