तुलसी का पौधा हर हिन्दू घर में मिलता है।
घर में लगी तुलसी की प्रतिदिन पूजा करना और उसे पानी देना जरूरी होता है.
हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के कारण तुलसी के कुछ नियम हैं।
चलिए जानते हैं किस दिन तुलसी माता की पूजा नहीं करनी चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार, रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना वर्जित है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रविवार और एकादशी के दिन माता लक्ष्मी श्री हरि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
ऐसे में रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल चढ़ाकर व्रत तोड़ा जाता है। इस कारण से इन दो दिनों में तुलसी के पौधे को जल नहीं देना चाहिए।
ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
इसके अलावा मंगलवार को तुलसी को जल चढ़ाने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।
Learn more