हिंदू धर्म में बड़ों के पैर छूने की प्रथा है।

चरण स्पर्श करने से धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों तरह के लाभ प्राप्त होते हैं

शास्त्रों में बताया गया है कि हर किसी के पैर नहीं छूने चाहिए और हर किसी को अपने पैर छूने देना भी नहीं चाहिए ।

हिंदू धर्म यह माना जाता है कि श्मशान घाट से आए हुए व्यक्ति को किसी को भी अपना पैर नहीं छूने देना चाहिए। ऐसा करने से खुद का नुकसान होता है।

मान्यता है कि कुंवारी कन्या को अपना पांव नहीं छूने देना चाहिए। इससे आप पाप के भागी बन सकते हैं।

यदि आप मंदिर में हैं और आपको वहां पर कोई बड़ा-बुजुर्ग या सम्मानीय व्यक्ति मिल जाता है तो आप पहले भगवान को प्रणाम करें क्योंकि मंदिर में भगवान से बड़ा कोई नहीं होता. भगवान के सामने किसी के पैर छूना मंदिर और भगवान का अपमान माना जाता है.

यदि कोई व्यक्ति मंदिर या घर में पूजा कर रहा है उस दौरान उसके पैर छूना उचित नहीं है. ऐसे में दोनों को ही पाप लगता है.

शास्त्रों के अनुसार लेटे हुए व्यक्ति के पैर नहीं छूना चाहिए। ऐसा सिर्फ तब किया जाता है जब उसकी मृत्यु हो चुकी हो।

हिन्दू धर्म के अनुसार भांजा या भांजी सम्मान के पात्र होते हैं इसीलिए कभी भी उन्हें मामा मामी के पैर नहीं छूने चाहिए।