रामायण के प्रमाण सिर्फ भारत ही नहीं पड़ोसी देश श्री लंका में भी मिलते हैं.

आज भी वहाँ ऐसे जगह है जिनका वर्णन रामायण में मिलता है.

Title 1

जैसा की आपको पता है माता सीता को अयोध्या लौटने से पूर्व अग्नि-परीक्षा देनी पड़ी थी.

इसके प्रमाण श्री लंका के देवुरुम वेला नाम की जगह में मिलता है.

माना जाता है यहीं देवी सीता की अग्नि परीक्षा हुई थी.

यहां की मिट्टी काली राख की परत जैसी है, जबकि देशभर में भूरी और हल्के लाल रंग की मिट्टी पाई जाती है।

सीता की स्मृतियों से जुड़ा यह स्थान अब एक पवित्र तीर्थ है।