प्रत्येक राशि के जातक अलग स्वाभाव के होते हैं. चलिए जानते हैं मिथुन राशि वाले जातकों का स्वाभाव और व्यक्तित्व.

मिथुन राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है. इनका दांपत्य जीवन सामान्य होता है.

मिथुन राशि के जातक हाजिर जवाब और फुर्तीले होते हैं। उन्हें हर दिन नए परिवर्तन, भ्रमण और अलग-अलग चीज़े प्रिय होती है।

मिथुन राशि के जातक अपनी बुद्धिजीवी और स्वतंत्र विचारों के लिए जाने जाते हैं. यह लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर तरह की चुनौती स्वीकार करने को तैयार रहते हैं.

इन्हें पूरी तरह समझना मुश्किल होता है क्यूंकि यह लोग थोड़े रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं . ये कब नाराज हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है.

इस राशि के जातक बहुत रोमांटिक होते हैं. इनकी भाषा शैली भी कमाल की होती है.

मिथुन राशि के जातक बातचीत के दौरान अक्सर लोगों को नई जानकारी देते रहते हैं। इसके लिए ये हमेशा खुद को नई जानकारियों से अपडेट रखते हैं।

इनके लिए रिश्ते भी बहुत महत्व रखते हैं। ये अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं। जिससे इन्हें नये-नये दोस्त मिल सकें और ये अपने मित्रों का दायरा बढ़ा सकें।

ये कल्पनात्मक और रचनात्मक हो सकते हैं। लेकिन अधिकतर समय ये इस उधेड़बुन में रहते हैं कि उनका कौन सा भाग प्रतिक्रिया देगा।

ये बहुत मूडी होते हैं। इसलिए एक काम पर ध्यान लगाना इनके लिए मुश्किल होता है.

प्यार के मामले में यह लोग खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और बिना सोचे-समझे किसी भी रिश्ते में कूद पड़ते हैं.