वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर से जुड़ी कुछ चीजों को करने से आपकी पैसों की तंगी दूर हो सकती है.
यदि पूजा घर या घर के मंदिर में कोई वास्तु दोष हो तो परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है.
वहीं विधि-विधान और भक्ति-भाव से भगवान की पूजा-अर्चना करना, वास्तु के नियमों का पालन करना घर में बरकत लाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर पर बने मंदिर में कुछ विशेष चीजें हो तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मुस्कुराती हुई तस्वीरें ही रखें. कभी भी देवी-देवताओं के उग्र रूप वाली तस्वीरें घर के मंदिर में ना रखें.
घर के मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति जरूर रखें। क्योंकि भगवान गणेश को दत्तक पुत्र कहा जाता है और जहां गणपति बप्पा की पूजा होगी, वहीं मां लक्ष्मी वास करेंगी।
घर के मंदिर में शालिग्राम अवश्य रखें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होगी और तुलसी के साथ शालिग्राम को रखने से घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है।
मान्यता है कि मंदिर में गंगाजल रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. घर के मंदिर में किसी चांदी या पीतल के बर्तन में गंगाजल रखें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
घर के मंदिर में शंख जरूर रखना चाहिए. कहा जाता है कि घर के मंदिर में शंख रखने से घर का वातावरण अच्छा होता है और सकारात्मकता बनी रहती है.