प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की सुंदर प्रतिमा पर सोने, हीरे, माणिक्य और पन्नों से जड़े आभूषणों ने प्रतिमा की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए.
चलिये आपको बताते है रामलला के गहनों की डिटेल
मूर्ति पर कुल 14 आभूषण हैं.
पीले सोने से बने तिलक का वजन लगभग 16 ग्राम है. इसके बीच में 3 कैरेट का एक गोल चमकदार प्राकृतिक हीरा है, जो लगभग 10 कैरेट वजन वाले छोटे हीरों से घिरा हुआ है.
तिलक को इस प्रकार तैयार किया गया था कि प्रत्येक राम नवमी पर सूर्य की किरणें बीच में लगे हीरे पर पड़े, तो चमक उठे.
पीले सोने से बनी अति सुंदर मुकुट एवं पंखी का वजन लगभग 1.6 किलोग्राम है. यह 122 कैरेट के चमचमाते हीरे, 215 कैरेट के जाम्बियन पन्ने और 292 कैरेट के माणिक से सुसज्जित है.
रामलला ने जो छोटा गोल हार पहना है उसका वजन लगभग 483 ग्राम है. यह पीले सोने से बना है और इसमें लगभग 40 कैरेट हीरे, लगभग 145 कैरेट माणिक और लगभग 360 कैरेट पन्ना लगाए गए हैं.
पंचलड़ा का वजन लगभग 657 ग्राम है. इसमें लगभग 60 कैरेट हीरे, 60 कैरेट पोल्की और 519 कैरेट पन्ना शामिल हैं.
विजय हार पूरी तरह से 22k सोने से बनी एक शानदार आभूषण है, जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम है.
पीले सोने से बना कमरधन का वजन लगभग 740 ग्राम है, जो हीरे, 640 माणिक, 102 पन्ने और मोतियों से सुसज्जित है.
बाजूबंध का वजन लगभग 825 ग्राम है, जिसमें 95 कैरेट हीरे और 285 कैरेट माणिक और पन्ने शामिल हैं.
लगभग 360 ग्राम वजनी हाथ के कड़े है जो 53 कैरेट वजन के हीरे और लगभग 45 कैरेट वजन वाले माणिक के सुंदर जड़ाई से बना है.
रामलला के धनुष बाण का वज़न2.5 किलोग्राम है.धनुष को बनाने में लगभग 700 ग्राम 23 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
भगवान के चरणों में नूपुर पायल सुशोभित हैं जो उनके प्रत्येक कदम आगे बढ़ने पर उनकी रॉयल्टी को धारण करती हैं.