संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर बन कर तैयार हो गया है.

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा किया गया है.

यह मंदिर लगभग 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैला है. इस मंदिर को भारतीय मंदिर कारीगरों द्वारा स्वरुप दिया गया है.

मंदिर के आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फुट संगमरमर का उपयोग किया गया है.

मन्दिर को तैयार करने में सफेद संगमरमर, गुलाबी बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है.  यूएई के 7 अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाले 7 शिखर और 402 खंबे भीबनाये गए है.

इस मंदिर का निर्माण 700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

मंदिर परिसर में एक बड़ा एम्फीथिएटर, एक गैलरी, एक पुस्तकालय, फूड कोर्ट और 5,000 लोगों की क्षमता वाला दो सामुदायिक हॉल भी है. यहां बच्चों के खेलने की सुविधाएं तैयार की जा रही है.

मंदिर के दोनों तरफ गंगा-यमुना के सरोवर बनाए गए हैं, जिनमे इन पवित्र नदियों का पानी बहता है. काशी बनारस की तरह यहाँ गंगा घाट भी बनाया गया है.

बीएपीएस मंदिर बहुत ही भव्य और विशाल है, इसमें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है.