मकर संक्रांति के दिन सुबह जरूर करें ये काम, सारे ग्रह दोष हो जाएंगे दूर.

कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गुड़ दान करने से गुरु और सूर्य से जुड़ी तमाम समस्यातएं दूर होती हैं. इन दोनों ग्रहों के बेहतर होने से करियर में ग्रोथ मिलती है और मान-सम्मान बढ़ता है.

इस दिन  जल में काले तिल डालकर सूर्य को अर्घ्‍य दें और काले तिल का दान जरूर करें. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्‍त होती है और कई तरह के दोष दूर होते हैं.

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाकर खाई भी जाती है और खिचड़ी का दान भी की जाती है. काले उड़द के दाल की खिचड़ी का दान जरूर करें. काली उड़द का संबन्‍ध शनि से है और चावल को अक्षय अनाज माना गया है. इन्‍हें दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है .

मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले सुबह घर के मुख्‍य द्वार  के दोनों ओर हल्‍दी मिला जल छिड़कें. भगवान सूर्य देवता को नमन करें. ऐसा करने से आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में स्‍नान करने का विशेष महत्‍व है. गंगा घाट पर नहीं जा पाएं तो घर पर ही स्‍नान के जल में गंगाजल और काले तिल मिलाकर स्‍नान करें.