शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है.

शनिदेव को उनकी पूजा के दौरान प्रिय वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए जिससे वह अपनी कृपा बरसाते रहें।

वहीं, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें शनिदेव को चढ़ाने से उनका क्रोध बढ़ सकता है।

शनि देव की पूजा में भूल से भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि तांबा सूर्य की धातु है और शास्त्र के अनुसार शनि-सूर्य एक-दूसरे के शत्रु हैं.

शनिदेव को पीली दाल भी नहीं चढ़ानी चाहिए। इससे शनिदेव अप्रसन्न होते हैं

शनि देव को भूल से भी लाल रंग के फूल, लाल रंग का कपड़ा नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि ये रंग मंगल का है. शनि और मंगल विरोधी हैं.

शनि देव की पूजा में पीला चंदन इस्तेमाल नहीं किया जाता. शनि महाराज को हमेशा लाल चंदन लगाएं. इससे साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.

कभी भी शनिदेव को सफेद  तिल नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे शनिदेव की अशुभ छाया का प्रभाव बढ़ जाता है.