आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

उन्मे सबसे खास कारण है घर मे वास्तु दोष होना।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप अपने घर में पिरामिड रख सकते हैं। इसे घर में लगाने से धन, सौभाग्य, खुशी और सुख, समृद्धि में वृद्धि को आकर्षित करने के दरवाजे खुल सकते हैं।

अपने घर की प्रवेश द्वार को हमेशा साफ़ रखें, क्योंकि घर का प्रवेश द्वार और घर की खिड़कियां ऊर्जा को हमारे घर के अंदर लाने में सबसे अहम योगदान निभाती है.

इसके अलावा दरवाज़े की कुंडी और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ़ करते रहें.

घर में पोंछा लगाते समय पानी में सेंधा नमक डालकर पोछा लगाएं.

घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर की पॉज़िटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.

आपके घर में जितनी घड़ियां हों, वो चलनी चाहिए। ऐसी सभी घड़ियों को हटा दें, जो बंद हैं

कमरों से सभी प्रकार की निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आप सुगंधित धूपबत्‍ती और अगरबत्‍ती जला सकते हैं।