धर्म संवाद / डेस्क : साल 2024 का पहला चन्द्र ग्रहण 25 मार्च यानी होली के दिन लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी है. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा तो इस ग्रहण का सूतक भी मान्य नहीं होगा.
यह भी पढ़े : Holi Top 5 shayari | टॉप 5 होली शयरी
ज्योतिष के अनुसार जहां कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा वहीं, कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं चंद्र ग्रहण का समय क्या होगा .
साल के प्रथम चंद्र ग्रहण का उपच्छाया से पहला स्पर्श 25 मार्च 10:24 AM पर और अंतिम स्पर्श 03:01 PM पर होना है. इसका परमग्रास 12:43 PM है. चंद्र ग्रहण वाले दिन चंद्रमा उदय का समय 06:44 PM है. यह चंद्र ग्रहण आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन फ्रांस, अमरीका, जापान, रूस, ऑस्ट्रेलिया आदि और अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका के हिस्सों में देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण जब भारत में दृश्य नहीं होगा और सूतक काल मान्य नहीं है तो चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव होली पर नहीं पड़ेगा.