Do you want to subscribe our notifications ?

पाकिस्तान से आए वस्त्र पहनेंगे रामलला , पड़ोसी देश से आई अनोखी भेंट

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के शुभारंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही है. मंदिर के निर्माण शुरू के समय से ही भगवान राम से जुड़े जगहों से खास चीजें लाने का सिलसिला अभी भी जारी है.  रामलला और माता सीता की मूर्तियाँ बनाने के लिए शालिग्राम, ओंकारेश्वर से पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग , थाईलैंड से मिट्टी और दुनिया के 155 देशों से राम मंदिर के लिए पानी भेजा जा चुका है. अब इन सबमे भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल हो गया है.

यह भी पढ़े : थाईलैंड राम मंदिर के लिए भेजेगा स्पेशल गिफ्ट!

रामलला को पहनाने के लिए पोशाक पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अयोध्या पहुंची है. रिपोर्ट्स की माने तो रामलला की पोशाक अयोध्या के सिंधी कॉलोनी स्थित रामनगर पहुंची है . जहाँ के देवालय मंदिर में पोशाक की पूजा की गई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोशाक को शुद्ध किया गया और आरती भी की गयी.  आपको बता दे रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी समुदाय के सैकड़ों लोग रामलला की पोशाक को राम लला के मुख्य अर्चक को सौंपेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे .

Admin

Exit mobile version