Laxmi Maa Ki Aarti | लक्ष्मी माता की आरती

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क : देवी लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। कहते हैं माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। माता लक्ष्मी की पूजा के बाद उनकी आरती करने से देवी लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है। इस आरती को परिवार के साथ मिलकर करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

[short-code1]

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

यह भी पढ़े : श्री दुर्गा चालीसा | Shree Durga Chalisa

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥

ॐ जय लक्ष्मी माता॥

See also  महाशिवरात्रि में बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Admin