Do you want to subscribe our notifications ?

ऊग ये सुरज देव…भईल अरग के बेर। उदीयमान भगवान भास्कर को छठ व्रतधारीयो ने दिया अर्घ्य

By Admin

Published on:

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी में सोमवार को छठ पूजा के दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं ने डेम,डबलू हार्टिंग के जलाशयों मे डुबकी लगाकर उदयमान  सूर्य देव को अध्य समर्पित किया और सभी के कल्याण की कामना की।

चार दिवसीय चले आ रहे लोक आस्ता का  महापर्व बोलानी एवं आसपास के क्षेत्रो के घरो मे मनाया जा रहा है।जलाशयों की साफ सफाई की गई।छठ के चतुर्थ  दिन सोमवार को प्रातःकाल  बोलानी के डैम,तथा डब्ल्यू हार्टिंग के जलस्त्रोत पर शाम को सैकड़ों छठ व्रती एवं श्रद्धालु  सपरिवार एकत्रित हुए।

यह भी पढ़े : बोलानी जोड़ा एवं आसपास के क्षेत्रो में महापर्व छठ पूजा के द्वितीय दिन खरना की पूजा की गयी

सुप मे नारियल, पकवान फल ,आदि लेकर उदयमान भगवान भाषकर को दुध,जल से अध्य दिया ।सभी के मंगल कामना शांति के लिए विनती की।चार दिवसीय चले आ रहे महापर्व छठ व्रत जिसमे व्रतधारीयो महिलाएं 36घंटे निर्जला उपवास रखी थी।प्रातःकाल उदयमान सूर्य को अध्य देकर समापन किया गया।

Admin

Exit mobile version