महापर्व छठ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क :  छठ पर्व की शुरुआत हो गई है। चार दिन चलने वाला ये व्रत नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य से शुरू होकर उषा अर्घ्य पर खत्म होता है। मान्याता है कि छठ का उपवास को संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है। 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है।  महापर्व छठ की शुभकामनाएं हर कोई एक दुसरे को देता है  । अगर आप छठ के मौके पर अपनों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं, तो ये तस्वीरें और मैसेज आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : छठ पूजा के गाने | Chhath puja songs

[short-code1]

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही प्रार्थना करता है आपका ये चाहने वाला।

सुनहरे रथ पर होके सवार
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार

छठ का पर्व सबके लिए रहे खास

आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,

हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,

परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,

दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,

घर और समाज में आप करें राज,

ये कामना है मेरी आपके लिए आज

See also  अक्षय तृतीया में क्यों खरीदते हैं सोना, जाने इसके पीछे की वजह

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी

बाटे घर घर लड्डू

Admin