धर्म संवाद / डेस्क : आजकल पूरे भारत वर्ष में भयंकर गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में तो पारा 50 पार कर चुका है. गर्मी के कारण देश के कई हिस्सों में लोगों की जानें जा रही हैं. इन सबका कारण नौतपा को बताया जा रहा है. नौतपा में नौ दिन भारी गर्मी पड़ती है। इस समय काफी तेज लू चलती है . यह हर साल मई और जून में पड़ता है। कई साल बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई है.
यह भी पढ़े : अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, जारी हुआ नया गाइड्लाइन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास में सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. इस दौरान नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है और नौ दिन तपते हैं. इसीलिए इन्हें नौतपा कहा जाता है. इस साल 25 मई को रात 3 बजकर 17 मिनट पर सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में आ चुके हैं. ये आठ जून को रात 1 बजकर 6 मिनट तक इसी नक्षत्र में रहेंगे.
आपको बता दे किसानों को नौतपा का खास इंतजार रहता है. माना जाता है कि नौतपा खूब तपेगा तो बारिश भी जमकर होगी. वहीं, अगर नौतपा के दौरान बारिश हो जाती है तो बारिश कम होने की आशंका पैदा हो जाती है.