आपने ये जरूर सुन होगा कि 24 घंटे में एक बार मा सरस्वती जुबान पर बैठती हैं।
उस समय आपके मुह से जो भी शब्द निकलेंगे वो सच हो जाता है। लेकिन ऐसा होता कब है।
बड़े बुजुर्गों का कहना है कि यह समय ब्राम्ह मुहूर्त के दौरान होता है यानि कि सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक के समय में अपनी मनोकामना को हमेशा दोहराना चाहिए.
मतलब 20 मिनट तक का समय ऐसा होता है, जब जुबान पर मां सवस्वती बैठती हैं. इस समय कही गई बात सच साबित हो सकती है.
इसलिए वाणी में कड़वाहट नहीं होनी चाहिए. इस दौरान कोई ऐसी बात न मुंह से निकल जाए जो किसी का बड़ा नुकसान कर दे.