माना जाता है कि हमारे पूर्वजों या पितरों को प्रसन्न रखने से घर की सुख-शांति बनी रहती है।
चलिए जानते हैं कि पितरों को प्रसन्न करने के कुछ उपाय।
घर में पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा की ओर रखे।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पितृ पक्ष में पूर्वजों के निमित्त विधि विधान से तर्पण और श्राद्ध करें.
हो सके तो गीता पढ़ें अथवा गीता का 7वां अध्याय पढ़े या मार्कण्डेय पुराणांतर्गत 'पितृ स्तुति' करें।
तेरस, चौदस, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गुड़-घी की धूप दें।
जरूरतमंदों को भोजन कराए। दान करे।
Learn more