धर्म संवाद / डेस्क : हनुमान जी को ब्रह्मचारी माना जाता है. इसी वजह से लोग कहते रहते हैं कि महिलाएं उनकी पूजा नहीं कर सकती. मगर आपको बता दे असल में ऐसा नहीं है. महिलाएं भी हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं. कुछ नियमों का पालन कर के वे बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकती हैं. चलिए जानते हैं वे नियम क्या-क्या है.
यह भी पढ़े : बजरंग बाण का पाठ | Bajrang Baan Ka Path
महिलाओं के लिए हनुमान जी की पूजा के नियम
- हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाओं को मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए. उनके चरण स्पर्श भी नहीं करना चाहिए. इससे हनुमान जी नाराज़ हो सकते हैं.
- महिलाओं को पूजा के दौरान हनुमान जी को वस्त्र नहीं चढ़ाने चाहिए और न ही सिंदूर चढ़ाना चाहिए. हनुमान जी को कुछ भी अर्पित करना है तो वह वस्तु उनकी मूर्ति के सामने रख दें.
- महिलाओं को हनुमानजी को पंचामृत से स्नान भी नहीं कराना चाहिए. इससे उनके ब्रह्मचारी होने का अपमान होता है.
- अगर किसी महिला ने 9 हनुमान जी के व्रत रखने का अनुष्ठान किया हो और बीच में उसे पीरियड्स हो जाएं तो यह अनुष्ठान टूट जाता है. इसलिए महिलाओं को हनुमान जी का व्रत नहीं रखना चाहिए.
- महिलाओं को हनुमान जी की पूजा में कभी सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए.