कलश स्थापना के वक़्त कलश के ऊपर हमेशा नारियल रखा जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के आधार पर कलश की स्थापना पूजा में अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है.
माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सफलता के द्वार खुलते हैं और पूजा को पूर्ण माना जाता है.
नवरात्री में कलश स्थापना का विशेष विधान होता है. कलश के ऊपर रखे नारियल में माता रानी की विशेष कृपा होती है.
पौराणिक मान्यताओं के आधार पर एक बार भगवान विष्णु पृथ्वी पर प्रकट हुए और अपने साथ माता लक्ष्मी, कामधेनु गाय और नारियल का वृक्ष साथ लेकर आए.
मान्यतानुसार नारियल का फल माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों को ही खूब पसंद था इसलिए नारियल का एक और नाम श्रीफल है.
वहीं, नारियल को बृहस्पति ग्रह से जोड़कर भी देखा जाता है.
कहते हैं कि नारियल की तीन आंखें त्रिदेव का चिन्ह् होती हैं.
Learn more